{"vars":{"id": "74416:2859"}}

209 किमी उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे ब्रॉडगेज ट्रेक का जोरों पर 

700 पुल और 3 सुरंगो बीच 5 घंटे का रोमांचक सफर 

 
राज्य में दूसरे नंबर की 821 मीटर लंबी सुरंग

उदयपुर से अहमदाबाद तक रेल लाइन पर ट्रेन का सफर काफी रोमाचंक होने वाला है। राजस्थान में अरावली की पहाड़ियों से गुज़रते हुए उदयपुर को अहमदाबाद से जोड़ने वाले 299 किमी रेलवे ब्रॉडगेज ट्रेक का काम शुरु हो गया है। अरावली की वादियों से गुजरती रेल लाइन से राह के ख़ूबसूरत नजारों का  लुत्फ मुसाफिर उठा सकेगें। 

यात्रियों को कही हरियाली के बीच बहती नदियां और ऊचें पुलों गुजरने का रोमांच महसूस होगा जो उनके सफर को यादगार बनाएगा। बारिश के दिनों मे जब नदी नाले बहेंगे तो नजारा देखने लायक होगा। उदयपुर शहर के करीब 20 किलोमीटर दूर खारवा के बाद घने जंगल और पहाड़ियों के बीच गुजरती ट्रेन कई छोड़े-बड़े पुलो से होती हुई गुजरेगी जो रोमांच का अनुभव करवाएगी। 

उदयपुर से खारवा स्टेशन तक पटरियां बिछा दी गई है। वहीं खारवां से डूंगरपर तक 116 किमी ट्रेक तैयार है,बस पटरियां बिछनी बाकी है। 

आपको बता दे कि इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए कुल लागत 1215 करोड़ खर्च की गई। वही 22 स्टेशन उदयपुर से अहमदाबाद के बीच होगें। 701 कुल छोड़े बड़े पुल होगें। 299 किमी के इस ट्रेक पर 3 लंबी सुरंगे होगी जिसमें सबसे लंबी सुरंग की  लम्बाई 821 मीटर है जो कि राज्य में दूसरे नबंर पर होगी। दूसरी सुरंग की लम्बाई 116 और तीसरी सुरंग की लम्बाई 96 मीटर होगी। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडबेज लाइन पर 5 से 6 ट्रेनों का संचालन होगा। इस ब्रॉडगेज से उदयपुर को फायदा होगा। 10 घंटे की यात्रा 5 घंटे में हो जाएगा। जिससे पर्यटन को भी आसानी होगी। 

उल्लेखनीय है की पहले यह मीटर गेज ट्रेक था ट्रेन की रफ्तार 45 किमी प्रति घंटा थी यह उदयपुर से अहमदाबाद आने जाने में 10 घंटे लेती थी। बड़ी लाइन पर ट्रेन 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। इस ट्रेक से उदयपुर से गुजरात, महाराष्ट्र से सीधा रास्ता दक्षिण भारत से जुड़ जाएगा। उदयपुर से अहमदाबाद के लिए प्रतिदिन इंटरसीटी भी चलेगी।