{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर की 4 ट्रेनों में 8 कोच की अस्थाई बढ़ोतरी 

ग्रीष्मकालीन अवकाश, शादियौ के सीज़न में बढ़ते यात्री भार के मद्देनज़र

 

उदयपुर 29 अप्रैल 2025। ग्रीष्मकालीन अवकाश, शादियों के सीज़न पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने आगामी दिनों में उदयपुर से आने जाने वाली 4 ट्रेनों में 8 कोचेस की अस्थाई बढ़ोतरी काने का निर्णय लिया है। 

  1. उदयपुर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक दो सेकंड चेयरकार और 1 साधारण श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी। 
  2. जयपुर उदयपुर हॉलिडे स्पेशल में जयपुर से 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक एवं उदयपुर से 2 मई 2025 से 1 जून 2025 तक 1 साधारण श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी।
  3. उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक एवं उदयपुर से 2 मई 2025 से 1 जून 2025 तक सेकंड एसी और 2 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी।
  4. उदयपुर असारवा ट्रेन में उदयपुर सिटी से से 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक एवं असारवा से 2 मई 2025 से 1 जून 2025 तक 1 साधारण श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी।