×

ब्रिटिश उच्चायुक्त महामहिम अलेक्जेंडर एलिस ने किया उदयपुर सिटी पैलेस का भ्रमण

सिटी पैलेस म्युजियम भ्रमण के दौरान महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की

 

उदयपुर, 13 अगस्त 2022 । उदयपुर भ्रमण पर आए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त महामहिम अलेक्जेंडर एलिस ने सिटी पैलेस म्युजियम भ्रमण के दौरान महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की।

सिटी पैलेस आने पर फाउण्डेशन के ट्रस्टी ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। ब्रिटिश उच्चायुक्त ने मेवाड़ में हुए सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त की । 

सिटी पेलेस संग्रहालय उदयपुर की विरासत को देख वे बहुत अभिभूत हुए तथा संग्रहालय में संग्रहित अमूल्य धरोहरों के संरक्षण-संवर्धन की सराहना की।