×

नई गाइड लाइन: हवाई सफर के लिए मास्क लगाना ज़रुरी नहीं

कोरोना संकट के दौरान हवाई यात्रा के दौरान मास्क को अनिवार्य कर दिया गया था

 

कोरोना महामारी के मामलों में कमी को देखते हुए भारत सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। गाइडलाइन के अनुसार फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना ज़रुरी नहीं होगा। लेकिन यात्रियों को प्राथमिकता के तौर पर इनका इस्तेमाल करना चाहिए।

मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हवाई यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस मामलों की घटती संख्या के बावजूद उन्हें मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. अब तक, उड़ानों में यात्रा करते समय मास्क का उपयोग अनिवार्य था। एयरलाइन को जारी एक संचार में मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय सरकार की कोविड-19 प्रबंधन प्रतिक्रिया के लिए एक श्रेणीबद्ध दृष्टिकोण की नीति के अनुरूप लिया गया है। 

बता दें कि कोरोना संकट के दौरान हवाई यात्रा के दौरान मास्क को अनिवार्य कर दिया गया था। अब सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए इसकी अनिवार्यता पर रोक लगा दी है।