×

जम्मूतवी-उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल रेलसेवा का संचालन

उदयपुर से सप्ताह से प्रत्येक शुक्रवार तथा जम्मू से प्रत्येक गुरुवार चलेगी
 

उदयपुर 12 अप्रैल 2022 । रेल प्रशासन द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी- उदयपुर सिटी- जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल (12 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

गाडी संख्या 04982 जम्मूतवी-उदयपुरसिटी साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.04.22 से 30.06.22 तक (12 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार 05.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार 07.35 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 04981, उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल (12 ट्रिप) रेलसेवा दिनांक 15.04.22 से 01.07.22 तक उदयपुरसिटी से प्रत्येक शुक्रवार 14.05 बजे रवाना होकर शनिवार 15.10 बजे जम्मूतवी पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में पठानकोट कैन्ट, जालंधर कैन्ट, लुधियाना, धुरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाडी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया एवं मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।