उदयपुर मंदसौर ट्रैन में सीजन टिकट (MST) की सुविधा उपलब्ध
उदयपुर मंदसौर के अतिरिक्त 3 और ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा उपलब्ध
Apr 25, 2022, 18:22 IST
उदयपुर 25 अप्रैल 2022 । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व में मासिक सीजन टिकट की अनुमति के अलावा अजमेर मंडल से संबंधित 4 और ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया की निम्नलिखित ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा दी है
- गाड़ी संख्या 05835/05836 मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर
- गाड़ी संख्या 09437/09438 मेहसाणा-अबुरोड-मेहसाणा
- गाड़ी संख्या 19735/19736 जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर
- गाड़ी संख्या 14821/14822 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर