देश-दुनिया के सैलानियों का इंतज़ार खत्म! माउंट आबू में शुरू होने जा रहा है समर फेस्टिवल

माउंट आबू में इस वार्षिक उत्सव का आयोजन आगामी 13 मई से होने जा रहा है और यह 15 मई तक चलेगा।

 
Mount Abu Summer Festival dates

सालभर का इंतज़ार आखिरकार खत्म होने को है, क्योंकि कुछ ही दिनों में राजस्थान स्थित माउंट आबू की शान, समर फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू गर्मियों में देश-दुनिया के सैलानियों के आकर्षण का बड़ा केंद्र होता है। हर वर्ष मई और जून के महीने में यहाँ समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से पर्यटक शामिल होते हैं। समर फेस्टिवल लोक और शास्त्रीय संगीत का पर्व है और यह राजस्थान के आदिवासी जीवन और संस्कृति की झलक देता है।

माउंट आबू में इस वार्षिक उत्सव का आयोजन आगामी 13 मई से होने जा रहा है और यह 15 मई तक चलेगा। तीन दिन के इस फेस्टिवल में कई सांस्कृतिक और पारंपरिक झलकियाँ देखने को मिलेंगी। इसकी जानकारी राजस्थान टूरिज़्म ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप के अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से दी है, जिसके बाद कला प्रेमियों का उत्साह दोगुना हो गया है।

कू ऐप के माध्यम से जानकारी देते हुए राजस्थान टूरिज़्म ने कहा है:

एक गाथागीत का गायन, मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य प्रदर्शन, मनोरंजक कलाकार, साहसिक खेल और संगीत, जो आत्मा को छू जाता है!
सब एक ही स्थान पर!
राजस्थान के सबसे बड़े ग्रीष्मकालीन त्यौहारों में से एक के लिए तैयार हो जाइए-
समर फेस्टिवल, माउंट आबू
13-15 मई

कहीं देर न हो जाए! अभी अपना सामान पैक कर लें!
#ChaloChaleinMountAbu

खास बात यह है कि माउंट आबू में यह समर फेस्टिवल हर वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के दौरान आयोजित किया जाता है, जिसकी शुरुआत एक भव्य गाथागीत के साथ होती है। इसके बाद मंत्रमुग्ध कर देने वाला लोक नृत्य होता है। इस फेस्टिवल के दौरान नक्की झील में बोट रेस और पूरे माउंट आबू में जुलूस का भी आयोजन किया जाता है।

बोर होने का कोई चांस नहीं

इस फेस्टिवल के दौरान इतनी सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती हैं कि सैलानियों के पास बोर होने का कोई विकल्प नहीं रहता है। फिर इसके बाद दिल जीतने के लिए माउंट आबू की सुंदरता ही काफी है। माउंट आबू को खड़ी चट्टानों, शांत झीलों, सुरम्य वातावरण और बेहतरीन मौसम के लिए जाना जाता है। इस हिल स्टेशन का मौसम स्थानीय कलाकारों की ऊर्जा को लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत और नृत्य, आतिशबाजी, कलाकृतियों समेत विविध रूपों में व्यक्त करने में मदद करता है। यहाँ आने वाले पर्यटक यहाँ की संस्कृति और जीवनशैली से बहुत आकर्षित होते हैं।

फेस्टिवल में क्या-क्या होता है?

माउंट आबू समर फेस्टिवल की शुरुआत प्रेम गीत और पारंपरिक जुलूस निकालकर होती है जिसमें राजस्थानी और गुजराती लोक नृत्य और लोक संगीत का समागम होता है। इसके बाद दिन आगे बढ़ते-बढ़ते कई तरह की प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक कार्यक्रम भी होते हैं। इस फेस्टिवल में ढेरों एक्टिविटीज, जैसे- घोड़ों की रेस, नक्की झील में बोट रेस, मटका रेस, रस्साकशी, स्केटिंग रेस, बैंड शो जैसी ढेरों दिलचस्प गतिविधियाँ शामिल है। इवेंट की खासियत शाम-ए-कव्वाली होती है, जिसमें कई मशहूर कव्वाली गायक शामिल होते हैं। फेस्टिवल के आखिर में जबरदस्त आतिशबाजी होती है और इसके साथ ही माउंट आबू समर फेस्टिवल का समापन हो जाता है।

गर्मी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ है माउंट आबू

माउंट आबू में खड़ी ढाल वाले पहाड़, शांत और स्थिर झील, हर ओर प्रकृति से भरपूर मनोरम दृश्य और यहाँ का बेहतरीन मौसम, इसे गर्मी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ स्थान बना देता है। इस समर फेस्टिवल में लोकनृत्य, लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत, राजस्थान के आर्ट एंड क्राफ्ट का अनोखा संगम देखने को मिलता है। साथ ही इस फेस्टिवल के जरिए आप राजस्थान के जनजातीय लोगों के जीवन और संस्कृति को बेहद करीब से देख और समझ सकते हैं।