चेतक एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच बढ़ाया
चेतक एक्सप्रेस में उदयपुर से 9 से 13 अप्रैल तक और दिल्ली से 11 से 15 अप्रैल तक एक सेकंड क्लास स्लीपर कोच की अस्थायी बढ़ोतरी
Apr 9, 2022, 13:34 IST
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुरसिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला (चेतक एक्सप्रेस) में कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई हैं। उत्तर-पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार चेतक एक्सप्रेस में उदयपुर से 9 से 13 अप्रैल तक और दिल्ली से 11 से 15 अप्रैल तक एक सेकंड क्लास स्लीपर कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही हैं।
बता दें कि एक कोच की बढ़ोतरी से ट्रेन में 72 अतिरिक्त बर्थ अपलब्ध होगी। अभी स्लीपर में एक बर्थ किया 405 रुपए हैं।