×

उदयपुर से मानसून की मनोरम तस्वीर

फतहसागर पर कपासिये बादलों का डेरा

 

उदयपुर 6 जुलाई 2022 । दक्षिण राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया है। गत दो दिनों से शहर में हुई झमाझम के बाद नीले आसमां पर कपासिये मेघों का डेरा दिखाई दे रहा है। 

फतहसागर झील के पार्श्व में अरावली की पहाडि़या और शांत पानी पर बादलों का प्रतिबिंब बहुत ही सुंदर नज़ारा पेश कर रहा है। फतहसागर झील और आसमां पर कपासिये बादलों का यह सुंदर मनोहारी नज़ारा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर और उदयपुर के जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने क्लिक किया है।