उदयपुर से मानसून की मनोरम तस्वीर

फतहसागर पर कपासिये बादलों का डेरा

 
Udaipur

उदयपुर 6 जुलाई 2022 । दक्षिण राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया है। गत दो दिनों से शहर में हुई झमाझम के बाद नीले आसमां पर कपासिये मेघों का डेरा दिखाई दे रहा है। 

Fatehsagar

फतहसागर झील के पार्श्व में अरावली की पहाडि़या और शांत पानी पर बादलों का प्रतिबिंब बहुत ही सुंदर नज़ारा पेश कर रहा है। फतहसागर झील और आसमां पर कपासिये बादलों का यह सुंदर मनोहारी नज़ारा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर और उदयपुर के जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने क्लिक किया है।