उदयपुर रतलाम 25 अगस्त से 9 सितंबर तक चित्तौड़गढ़ तक ही संचालित होगी जबकि 4 सितंबर को उदयपुर-मंदसौर रद्द रहेगी
दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
उदयपुर 23 अगस्त 2022 । पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल के रतलाम-चंदेरिया रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 04.09.22 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा दिनांक 04.09.22 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. संख्या 19328, उदयपुर सिटी-रतलाम रेलसेवा दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक उदयपुर से रवाना होगी वह रेलसेवा चित्तौडगढ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चित्तौडगढ-रतलाम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।