रतलाम-उदयपुर रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी
इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
Jun 3, 2022, 18:17 IST
उदयपुर 3 जून 2022 । पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल के रतलाम-नीमच रेलखण्ड पर स्थित जावरा-ढोढर स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 05.06.22, 12.06.22, 19.06.22 व 26.06.22 को रतलाम के स्थान पर चित्तौडगढ स्टेशन से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा रतलाम-चित्तौडगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।