×

उदयपुर अहमदाबाद के बीच 9 दिसंबर से शुरू होगी नियमित फ्लाइट 

एलाइंस एयर की नियमित उड़ान 15:25 से उदयपुर और 16:50 से अहमदाबाद से उड़ान भरेगी 
 

उदयपुर 7 दिसंबर 2022 ।  उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ पर ट्रैन चलने के बाद एक बार फिर उदयपुर अहमदाबाद के बीच फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। जिसका पर्यटकों के साथ लोगो में भी काफी दिनों से इंतज़ार था। 

एलाइंस एयर की ओर से 9 दिसंबर से उदयपुर अहमदाबाद के बीच नियमित उड़ान शुरू की जा रही है। उदयपुर से दोपहर 3:25 (15:25) उड़ान भरकर 4:20 (16:20) अहमदाबाद लैंड करेंगी।  वहीँ अहमदाबाद से शाम 4:50 (16:50) उड़ान भरकर 5:35 (17:35) बजे उदयपुर लैंड करेंगी। 

उल्लेखनीय है की कोरोना काल से उदयपुर अहमदाबाद नियमित फ्लाइट बंद थी।  अब वापस शुरू होने के बाद गुजरात से आने पर्यटकों को तो सुविधा मिलेगी ही। बल्कि व्यापार के सिलिसिले में लगातार अहमदाबाद जाने वाले कारोबारियों के लिए भी सुगमता होगी। इसके अतिरिक्त उदयपुर और आसपास क्षेत्र के खाड़ी देशो में कार्यरत लोगो को भी इससे फायदा मिलेगा।