×

31 अक्टूबर को अहमदाबाद से PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी जबकि उदयपुर से वर्चुअल शुरुआत होगी

उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ पर असारवा से उदयपुर और उदयपुर से असारवा रेल की शुरुआत 

 

उदयपुर 29 अक्टूबर 2022। उदयपुर अहमदाबाद के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने के बाद से 16 साल से बहुप्रतीक्षित उदयपुर असारवा रेलगाड़ी शुरू होने की इंतज़ार की घड़ियाँ आगामी 31 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। 

31 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद के असारवा (शाही बाग अहमदाबाद) रेलवे स्टेशन से असारवा-उदयपुर रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीँ उदयपुर से भी ठीक इसी समय उदयपुर से असारवा के लिए रेलगाड़ी को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई जाएगी।  

इससे पूर्व उदयपुर डूंगरपुर रेल खंड पर आमान परिवर्तन के बाद कल 30.10.2022 को स्पीड ट्रायल किया जाएगा जिसमें तेज गति से गाड़ी का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेतलसर भावनगर पैसेंजर और भावनगर लुणीधार पैसेंजर को भी सी दिन वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  

उदयपुर असारवा एक्सप्रेस के लिए हालांकि अभी स्लीपर, कोच की किराया सारणी अपडेट नहीं हुई है लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस ट्रैनों में सामान्य श्रेणी का किराया उदयपुर से अहमदाबाद का 110 रुपए किराया रहेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रैन संख्या 20963/64 सुबह 5.30 बजे रवाना होगी जो साढ़े पांच घंटे में अहमदाबाद (असारवा-शाही बाग) पहुंचाएगी। यहीं ट्रैन अहमदाबाद से दोपहर 14.30 बजे रवाना जो रात 20:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ट्रैन में 22 डिब्बे होंगे जिनमें 4 सामान्य श्रेणी, स्लीपर कोच 8, थर्ड एसी 5, सेकंड क्लास एसी 2 व फर्स्ट क्लास एसी 1 डिब्बा होंगे। इसके अलावा 2 डिब्बे लगेज शामिल है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19703/04 उदयपुर से शाम 5 बजे (17:00) रवाना होगी जो रात 11 बजे (23:00) बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यहीं ट्रैन सुबह 6.30 अहमदाबाद से निकलकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसमें 6 घन्टे लगेंगे। इस ट्रेन में 12 कोच होंगे- 4 सामान्य श्रेणी कोच, 2 सामान्य स्लीपर कोच, थर्ड एसी 3, सेकंड एसी 2 व एक फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होगा।