×

उदयपुर-बड़ी सादड़ी के बीच 31 जुलाई से चलेगी ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बड़ी सादड़ी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
 

उदयपुर 28 जुलाई 2022 । उदयपुर से बड़ी सादड़ी के बीच नई ब्रॉडगेज लाइन पर 31 जुलाई से से ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बड़ी सादड़ी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

बड़ी सादड़ी से मावली तक 82 किमी नई ब्रॉडगेज लाइन का सीआरएस फ़रवरी माह में हुआ था। अब इस ट्रेक पर डेमू ट्रेन चलाई जाएगी। इस रेल मार्ग पर बड़ी सादड़ी, बांसी, बोहेड़ा, कानोड़, भींडर, खेरोदा, वल्लभनगर, मावली जंक्शन स्टेशन है। आमान परिवर्तन के बाद इन स्टेशनो पर यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई गई है। 

चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी ने बताया रेलमंत्री से रीवा-चित्तौड़गढ़-उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़-उदयपुर-अहमदाबाद के लिए ट्रेन चलाने पर चर्चा हुई। मंत्री ने दोनों ट्रेनों को शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया है।