उदयपुर- जयपुर -उदयपुर परीक्षा स्पेशल (अनारक्षित) का संचालन
उदयपुर 14 मई 2022। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा उदयपुर -जयपुर- उदयपुर एग्जाम स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है । इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित होंगे।
गाड़ी संख्या 09611 उदयपुर -जयपुर परीक्षा स्पेशल उदयपुर से उदयपुर से आज दिनांक 14.5.2022 को 23:50 बजे रवाना होकर दिनांक 15.05.2022 को 7:50 बजे जयपुर पहुंचेगी । भीलवाड़ा में इस गाड़ी का आगमन समय 15.5.2022 को 3:00 बजे व प्रस्थान 03:02 बजे होगा । अजमेर में इस गाड़ी का आगमन समय 5:15 बजे और प्रस्थान 5:25 बजे निर्धारित किया गया है ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09612 जयपुर- उदयपुर परीक्षा स्पेशल जयपुर से दिनांक 15.05.2022 को जयपुर से 9:10 बजे रवाना होकर 18:25 बजे उदयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी का अजमेर में दिनांक 15.5.2022 को आगमन 11:25 बजे और प्रस्थान 11:35 बजे होगा जबकि भीलवाड़ा में इस गाड़ी का आगमन समय 13:48 बजे और 13:50 बजे निर्धारित किया गया है।
मार्ग में यह गाड़ी राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी । इस गाड़ी में 8 सामान्य को सहित कुल 10 कोच होंगे