उदयपुर से पाटलिपुत्र और कामाख्या जाने वाली रेल परिवर्तित मार्ग से
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रद्दीकरण एवं मार्ग परिवर्तन
Aug 27, 2022, 17:34 IST
उदयपुर 27 अगस्त 2022 । उत्तर रेलवे के कानपुर–लखनऊ रेल खंड के माणक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन डालने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, इस कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कारण से अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी
रद्द गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 19401, अहमदाबाद–लखनऊ रेलसेवा दिनांक 29.08.22 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19402, लखनऊ–अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 30.08.22 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
- 1. गाड़ी संख्या 19669, उदयपुर– पाटलिपुत्र रेलसेवा जो दिनांक 31.08.22 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया चंदेरिया, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी।
जाएगी। - 2. गाड़ी संख्या 19670, पाटलिपुत्र –उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 01.09.22 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, अजमेर एवं चंदेरिया होते हुए संचालित की जाएगी।
- 3. गाड़ी संख्या 15270, साबरमती– मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.08.22 को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई, रेवाड़ी, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी।
- 4. गाड़ी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर –साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 01.09.22 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी एवं बांदीकुई होते हुए संचालित की जाएगी।
- 5. गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद– गोरखपुर रेल सेवा जो दिनांक 27.08.22 एवं 01.09.22 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या कैंट, मनकापुर एवं गोरखपुर होकर संचालित की जाएगी।
- 6. गाड़ी संख्या 19410, गोरखपुर–अहमदाबाद रेल सेवा जो दिनांक 29.08.22 को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर, मलकापुर, अयोध्या कैंट, प्रतापगढ़, प्रयागराज एवं कानपुर होकर संचालित की जाएगी।
- 7. गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर– कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 29.08.22 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई, रेवाड़ी, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी।
- 8. गाड़ी संख्या 19715 जयपुर– गोमती नगर रेल सेवा जो दिनांक 28 एवं 30.08.22 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बालामऊ, आलमनगर, लखनऊ एवं गोमती नगर होकर संचालित की