उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस 25-26 जून को रद्द रहेगी
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रद्दीकरण
Jun 18, 2022, 19:39 IST
उदयपुर 18 जून 2022 । रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रुणीजा एवं कलामना स्टेशनों तथा अनूपपुर –आमलाई स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, इस कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं रद्द रहेंगी:–
- गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर– शालीमार रेल सेवा दिनांक 25.06.22 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20972 शालीमार –उदयपुर रेल सेवा दिनांक 26.06.22 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20823, पुरी–अजमेर रेल सेवा दिनांक 20.06.22 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20824 अजमेर –पुरी रेल सेवा दिनांक 23.06.22 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर–पुरी रेल सेवा दिनांक 19.06.22 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20472 पुरी–बीकानेर रेल सेवा दिनांक 22.06.22 को रद्द रहेगी।