विश्व के 10 बेहतरीन शहरों में उदयपुर को 10वीं रैंक
ट्रेवल मैगज़ीन ट्रेवल एंड लेज़र के सर्वे में भारत से केवल दो शहर शामिल, जयपुर 8वीं रैंक पर
उदयपुर 15 जुलाई 2022 । पर्यटन नगरी और झीलों की नगरी के नाम से विख्यात उदयपुर में भले ही गत 28 जून को हुई नृशंस हत्याकांड के चलते पर्यटन उद्योग की उम्मीदों पर नकारात्मक प्रभाव डाला हो लेकिन इस बीच एक पर्यटन उद्योग के लिए सकारात्मक खबरे भी मिल रही है।
पहले 6 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट के ट्रेवल पोर्टल एमएसएन ने जुलाई-अगस्त-सितम्बर में एशिया में घूमने के लिए उदयपुर को बेहतरीन डेस्टिनेशन बताया था, अब ट्रेवल मैगज़ीन ट्रेवल एंड लेज़र के सर्वे में भारत से उदयपुर और जयपुर ही शामिल हो पाए है। जयपुर को जहाँ 8वीं रैंक मिली है वहीँ उदयपुर को 10वीं रैंक हासिल हुई है।
ट्रेवल मैगज़ीन ट्रेवल एंड लेज़र के सर्वे में में पहले दो स्थान पर मेक्सिको के ओवसाका और सेन मिगुएल रहे है जबकि तीसरे स्थान पर इंडोनेशिया के उबुद, चौथे स्थान पर इटली का फ्लोरेंस, पांचवे स्थान पर तुर्की के इस्तांबुल, छठे स्थान पर मेक्सिको सिटी, सातवे स्थान पर थाईलैंड के चियांग माई, आठवे स्थान पर जयपुर, नौंवे स्थान पर जापान का ओसाका और दसवे स्थान पर उदयपुर रहा।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने इसका श्रेय टूरिज्म से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति को देते हुए कहा की उदयपुर के मेहमाननवाज़ी ऐसी है की दुनिया का हर आदमी यहाँ आकर्षित हो जाता है। उन्होंने बताया की आगामी पर्यटन सीज़न अच्छा रहने की उम्मीद है।