उदयपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का विंटर शिड्यूल
उदयपुर से 7 शहरों के लिए 24 फ्लाइट होगी शुरु, सर्वाधिक 9 फ्लाइट दिल्ली के लिए
उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर इस रविवार से विंटर शेड्यूल लागू कर दिया गया हैं। विंटर शेड्यूल में उदयपुर से 7 शहरों के लिए 24 फ्लाइट संचालित होगी। फिलहाल अभी 5 शहरों के लिए 21 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा हैं। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले सप्ताह में 3 शहरों हैदराबाद, कोलकाता, भोपाल के लिए फ्लाइट शुरु की जाएगी जिससे फ्लाइटों की संख्या और बढ़ जाएगी।
एयरपोर्ट द्वारा जारी किए गए विंटर शेड्यूल में सर्वाधिक 9 फ्लाइट दिल्ली को मिली हैं। 4 इंडिगो, 2-2 स्पाइसजेट व विस्तारा और 1 एयर इंडिया की। मुम्बई के लिए 7 फ्लाइट जिनमें विस्तारा की 3, इंडिगो की 2, स्पाइसजेट और एयर इंडिया की 1-1 फ्लाइट। इसके अलावा जयपुर और बेंगलुरु के लिए 2, हैदराबाद, भोपाल, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए 1-1 फ्लाइट शामिल है। भोपाल के लिए फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरु, शनि को चलेगी। कोलकाता के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार।
एविएशन सेक्टर में हर साल 2 बार फ्लाइट्स का शेड्यूल लागू होता है। अक्टूबर के अंतिम रविवार से फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल लागू होता है और मार्च के अंतिम रविवार से समर शेड्यूल शुरू होता है। अब 30 अक्टूबर से उदयपुर एयरपोर्ट पर नया फ्लाइट शेड्यूल लागू किया गया।