×

भारतीय रेलवे का पहला 'AC 3-टियर इकॉनमी क्लास कोच' 

यह कोच मौजूदा थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के श्रेणी के बीच के कैटेगरी के होंगे 

 
सामान्य कोच से अलग होगी डिज़ाइन

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे पहला वातानूकूलित (AC) थ्री-टियर किफायती श्रेणी (इकोनॉमी क्लास) सामने लेकर आया है, जिसे रेल मंत्रालय ने ‘दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा' करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि ये डिब्बे ‘किफायती' होंगे और ये मौजूदा एसी थ्री-टियर और गैर एसी शयनयान वर्ग (स्लीपर क्लास) के डिब्बों के बीच की श्रेणी में रखे जाएंगे। 

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस डिजाइन में कई नए बदलाव किए गए हैं। प्रत्येक कोच में दिव्यांग लोगों की सुगमता के हिसाब से शौचालय का दरवाजा तैयार किया गया है। डिजाइन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सुधार किए गए हैं, पहले की तुलना में अब हर बर्थ पर एसी ‘डक्ट' लगा रहेगा, जहां से ठंडी हवा आती है। 

इस नए कोच में ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं क्योंकि इसमें बर्थ की संख्या बढ़ाकर 72 से 83 की गई है। वहीं इन नए कोच में प्रत्येक बर्थ पर 'निजी' लाइट लगाई गई है, जिससे यात्री अब आराम से पढ़ सकते हैं और मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी हर बर्थ पर दी गई है। 

इस नए 'AC 3-टियर इकॉनमी क्लास कोच' को रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने आगे के परीक्षण के लिए लखनऊ के अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन के पास भेजा है। इस कोच की परिकल्पना आरसीएफ ने तैयार की और इसके डिजाइन पर अक्टूबर, 2020 से लगातार काम हुआ। 

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और Facebook, Twitter और Instagram पर भी फॉलो करें