×

1 जून से हवाई यात्रा हुई मंहगी

हवाई किराये की निचली सीमा में 13 से 16 प्रतिशत वृद्धि

 

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कुछ हफ्तों में देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्‍या में बहुत अधिक कमी आई है

कोरोना संक्रमण के मामलों और दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। सरकार ने 1 जून से घरेलू हवाई यात्रा मंहगी कर दी है। सरकार ने हवाई किराये की निचली सीमा में 13 से 16 प्रतिशत वृद्धि करने को मंजूरी दे दी है। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया कि 40 मिनट तक की अवधि की हवाई उड़ान के लिए किराये की निचली सीमा को 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये (13 प्रतिशत) की वृद्धि कर दी गई है। इसी प्रकार 40 मिनट से लेकर 60 मिनट की उड़ान अवधि के लिए किराये की निचली सीमा 2,900 रुपये की जगह अब 3,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि सरकार ने देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कुछ हफ्तों में देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्‍या में बहुत अधिक कमी आई है। 28 फरवरी को भारत में लगभग 3.13 लाख घरेलू हवाई यात्रियों ने यात्रा की थी। 25 मई को केवल 39000 यात्रियों के साथ घरेलू उड़ानों का परिचालन हुआ।