{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोरोना काल में हवाई सफर को मिली उड़ान

अक्टूबर माह में 27 हजार से अधिक यात्रियों ने किया सफर

 

सफर के दौरान कोविड गाइडलाइन का रखा जाएगा ख्याल

कोरोना काल में धीरे-धीरे हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। त्यौहारी सीजन के बाद अब वींटर सीजन भी आ गया है। लॉकडाउन में बंद हुई उदयपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट का लाभ फिर से यात्री ले सकेगें। वही इंडिगो प्रबंधन और उदयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने तैयारिया पुरी कर ली है।

जहां अगस्त में यात्रियों के सफर का आकड़ा 13 हजार था वहीं अक्टूबर माह में 27 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया है।

दिल्ली, मुंबई, बैंगलूरु, हैदराबाद,और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट्स शुरु हो चुकी है। वहीं स्पाइस जेट की मुबंई और अहमदाबाद की उड़ान फिर से शुरु होने से यात्रियों को इसका फायदा होगा। यात्रियों को सफर के दौरान सभी बातों को ध्यान रखा जाएगा। कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रख सावधानी बरती जाएगी।