×

अजमेर बांद्रा, जयपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी 

परिवर्तित मार्ग में ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन एवं आबूरोड स्टेशन पर करेंगी ठहराव

 
तकनीकी कार्य के कारण रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित
 

पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल पर यात्री सुविधाओं की बढोतरी के क्रम में तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के  अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं जो मार्ग परिवर्तित रहेगी, वे परिवर्तित मार्ग में ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन एवं आबू रोड स्टेशन पर ठहराव करेंगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 12996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 19.12.23, 21.12.23 व 23.12.23 को अजमेर से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग चित्तौडगढ-रतलाम-वडोदरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-पालनपुर- अहमदाबाद- वडोदरा होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 12995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.12.23, 22.12.23 व 24.12.23 को बान्द्रा टर्मिनस  से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौडगढ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 82654, जयपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23.12.23 को जयपुर से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग चित्तौडगढ-रतलाम-वडोदरा के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर -जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 21.12.23 को यशवन्तपुर से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौडगढ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होगी।

नोटः- उपरोक्त रेल सेवाएं परिवर्तित मार्ग में ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन एवं आबूरोड स्टेशन पर ठहराव करेगी।