अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का चंडीगढ़ तक विस्तार
खेमली में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल
उदयपुर 12 मार्च 2024 । मोदी सरकार की गारंटी भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण के अंतर्गत आज दिनांक 12 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर मंडल की निम्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया जिनकी कुल लागत 20 करोड़ रुपये से अधिक है।
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद-मुंबई मध्य, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर मध्य (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निज़ामुद्दीन) के बीच दस नई वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई। अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है। आसनसोल और हटिया तथा तिरूपति और कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई।
प्रधानमंत्री ने विभिन्न स्थानों-न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवड और न्यू मकरपुरा से समर्पित माल गलियारे पर मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई।
1.गति शक्ति कार्गो टर्मिनल- चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर में मेसर्स विमला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड तथा उदयपुर जिले के खेमली में उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (UCGK)
2. गुड्स शेड- नाथद्वारा, डुंगरपुर
3. एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल - (कुल 18) डूंगरपुर, खामलीघाट,अजमेर, विजयनगर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, मावली जंक्शन, कपासन, फतेहनगर, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, सोजत रोड, सोमेसर, आबूरोड, पिंडवाड़ा राणा प्रताप नगर एवं उदयपुर
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, नाथद्वारा, खेमली,भूपाल सागर, डूंगरपुर, मावली जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन,आबूरोड, और उदयपुर में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार को भी चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
उदयपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अर्जुन लाल मीना (संसद-उदयपुर), चुन्नीलाल गरासिया (सांसद-राज्यसभा) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, सहायक कोचिंग डिपो ऑफिसर लव धाकड़ सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे
भूपाल सागर में आयोजित कार्यक्रम मे अर्जुनलाल जीनगर विधायक-कपासन, हेमेन्द्र सिंह- प्रधान भूपालसागर, कैलाशी देवी जाट-जिला परिषद सदस्य, श्रीमती प्यारचंद भील-सरपंच भूपालसागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजमेर मण्डल विवेकानंद शर्मा सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।
खेमली में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलाल मण्डल महामन्त्री, राजू भाई गुजराती मंडल महामन्त्री, देवीलाल-सरपंच-खेमली सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक परिचालन प्रबंधक अजमेर मण्डल अमर कुमार झा सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।
मावली जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में शांतिलाल चपलोत, पूर्व सांसद चंद्रगुप्त सिंह-भाजपा अध्यक्ष देहात सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक मण्डल इंजीनियर अजमेर मण्डल बाबूलाल कुमावत सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।
नाथद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में विश्वराज सिंह विधायक नाथद्वारा, रावत महेश प्रताप सिंह-वरिष्ठ नेता भाजपा सहायक बिजली इंजीनियर अजमेर मण्डल रजनीश शर्मा सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर स्टाल आवंटन नाममात्र के शुल्क पर किया जाता है। प्रारंभ मे स्टाल 15 दिनों के लिए आवंटित की जाती है जिसे बाद मे बढ़ाया भी जा सकता है। स्टॉल व जगह रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। आवंटन हेतु संबंधित स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करना होता है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गई कुल 1500 से अधिक एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल मे अजमेर मण्डल के अजमेर मे गुलाबजल, गुलकंद, शरबत आदि, भीलवाड़ा स्टेशन पर आयुर्वेदिक चूर्ण व दवाइयां, उदयपुर स्टेशन पर दो स्टॉल हैंडीक्राफ्ट और लकड़ी के खिलौने, आबूरोड स्टेशन पर मार्बल उत्पाद, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल व कृषि उत्पाद, खामलीघाट स्टेशन पर कचोरी, फालना स्टेशन पर हाथ से बने नारियल फाइबर निर्मित उत्पाद, राणा प्रताप नगर पर लकड़ी के खिलौने, डूंगरपुर स्टेशन पर स्टोन आर्ट हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट, रानी स्टेशन पर पकौड़ा व दही बड़े, सोजत रोड स्टेशन पर मेहंदी, सोमेसर व पिंडवाड़ा स्टेशन पर अचार, नसीराबाद स्टेशन पर चॉकलेट मिठाई की बिक्री की स्वीकृति दी गई है।