मावठ से ख़राब मौसम का असर फ्लाइट्स पर
एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिनी भट्ट ने बताया कि डबोक के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 12: 30 बजे तक एक भी फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई
उदयपुर 19 नवंबर 2021। आज लगातार दूसरे दिन भी मावठ की बारिश के साथ ख़राब मौसम का असर कोहरा और धुंध के रूप में देखा जा रहा है। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम होने से इसका असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है वहीँ धुंध और कोहरे के कारण बसों और ट्रेन पर भी असर पड़ा है। शुक्रवार दोपहर तक डबोक एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी। इससे पहले कल भी एक दर्जन फ्लाइट कैंसिल हुई थी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिनी भट्ट ने बताया कि डबोक के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 12: 30 बजे तक एक भी फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई। मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट को भी अहमदाबाद डी-डायरेक्ट किया गया। जयपुर, दिल्ली, मुंबई के लिए एक-एक फ्लाइट कैंसिल हुई हैं।
उदयपुर में आज मौसम खराब होने से फ्लाइटों के समय देरी या कैंसिल हो सकती हैं। ऐसे में उदयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्री एयरलाइंस के संपर्क में रहे। बता दें उदयपुर में कल भी मौसम खराब होने के कारण विभिन्न स्थानों पर जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हुई थी। शुक्रवार शाम को पंजाब के सीएम के भी उदयपुर आने का कार्यक्रम है। मौसम के खराब होने से उनके दौरे में बदलाव संभव है।
गुरूवार को दिल्ली से उदयपुर के लिए 3, मुम्बई, जयपुर, अहमदाबाद के लिए एक -एक फ्लाइट कैंसिल हुई। वहीं उदयपुर से अलग-अलग एयरपोर्ट के लिए जाने वाली 12 फ्लाइट कैंसिल हुई है। जिसमें उदयपुर से दिल्ली के लिए 5 फ्लाइट, मुम्बई के लिए 2,जयपुर के लिए 2, अहमदाबाद, बैंगलौर, हैदराबाद के लिए एक-एक फ्लाइट कैंसिल हुई थी।
उल्लेखनीय है की उदयपुर में गुरुवार सुबह से शुरू हुई बरसात अबतक जारी है। गुरुवार सुबह से उदयपुर में लगातार बरसात हो रही है। लगातार हो रही बरसात ने उदयपुर में जनजीवन ठप कर दिया है। पिछले दो दिन जहां उदयपुर से आने-जाने फ्लाइट्स या तो रद्द हो रही हैं या फिर उन्हें डायवर्ट किया जा रहा है।
इंडिगों एयरलाइंस ने तो उदयपुर एयरपोर्ट से ट्रैवल करने वाले यात्रियों को प्लान-बी तक अपनाने की एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं विस्तारा ने उदयपुर से दिल्ली, मुम्बई की फ़्लाइट्स कैंसल कर दी हैं। इसी तरह उदयपुर में ज्यादातर दुकानें और दफ्तर बंद हैं। किसी भी तरह की ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से काम नहीं कर रही हैं। इसके चलते उदयपुर आए पर्यटकों, यात्रियों और यहां तक की स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर भी विजिबिलिटी काफी कम हो गई है।
खराब मौसम के चलते सबसे बड़ा असर फ्लाइट़्स पर पड़ा है। लगातार दो दिन से या तो उदयपुर आने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा रहा है या फिर रद्द कर दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उदयपुर में कई यात्री फंस चुके हैं। वहीं उदयपुर को ट्रैवल करने वाले यात्रियों काे भी उदयपुर की फ्लाइट्स नहीं मिल रही हैं।