दो घंटे अहमदाबाद में खड़ी रहने के बावजूद सवा घंटा जल्दी उदयपुर पहुंची बांद्रा ट्रेन
इसके साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेन को तय समय से अधिक रोका गया
उदयपुर, 21 दिसंबर। बांद्रा से रवाना हुई ट्रेन बुधवार दोपहर तय समय 2.45 की जगह 1.33 बजे ही सिटी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन को अहमदाबाद स्टेशन पर करीब दो घंटे रोका गया। इसके साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेन को तय समय से अधिक रोका गया। इसके बावजूद यह ट्रेन करीब सवा घंटा जल्दी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची।
आपको बता दे की यह ट्रेन 20 से 24 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग चित्तौडगढ-रतलाम- वडोदरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया उदयपुर-हिम्मतनगर- असारवा-अहमदाबाद होकर संचालित हो रही है ।
पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम रेल मंडल पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए तकनीकी काम किया जा रहा है। इस काम के कारण इस खंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि तकनीकी कारणों से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
इसी कारण उदयपुर-बांद्रा-उदयपुर ट्रेन को कुछ दिनों के लिए वाया अहमदाबाद चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बांद्रा से उदयपुर आने वाली ट्रेन संख्या 22901 मंगलवार रात 11.25 बजे उदयपुर के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन सुबह 6 बजे के करीब अहमदाबाद पहुंची और 8 बजे वहां से रवाना हुई।