बांद्रा-उदयपुर स्पेशल (2ट्रिप) 30 दिसंबर को
30 दिसंबर को बांद्रा से जबकि 31 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होगी
उदयपुर 28 दिसंबर 2023। यात्रियों की सुविधा और न्यू ईयर छुट्टियों में यात्री भार को मद्देनज़र पश्चिम रेलवे ने मुंबई के बांद्रा टर्मीनस से 4 विंटर स्पेशल ट्रेन चलाएगी। बांद्रा टर्मिनस से उदयपुर, बांद्राटर्मिनस से आबू रोड, बांद्रा टर्मिनस से भावनगर, बांद्रा टर्मिनस से उज्जैन के लिए संचालित होगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन नंबर 09033/09034 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर विंटर स्पेशल (2 ट्रिप)
ट्रेन नंबर 09033 मुंबई के बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल शनिवार 30 दिसंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09034 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार, 31 दिसंबर, 2023 को 11.00 बजे उदयपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04.55 बजे मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग के दोनों दिशाओ में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, मावली और राणा प्रताप नगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रैन की बुकिंग आज 28 दिसंबर से चालु हो जाएगी।
ट्रेन नंबर 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-आबू रोड विंटर स्पेशल (2 ट्रिप)
ट्रेन नंबर 09035 मुंबई के बांद्रा टर्मिनस-आबू रोड स्पेशल शुक्रवार, 29 दिसंबर, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे आबू रोड पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09036 आबू रोड-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार, 30 दिसंबर, 2023 को 15.50 बजे आबू रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग के दोनों दिशाओ में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा और पालनपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रैन की बुकिंग आज 28 दिसंबर से चालु हो जाएगी।
ट्रेन नंबर 09209/09210 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर विंटर स्पेशल (2 ट्रिप)
ट्रेन नंबर 09209 मुंबई के बांद्रा टर्मिनस- भावनगर स्पेशल शनिवार, 30 दिसंबर, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.00 बजे भावनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09210 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार, 29 दिसंबर, 2023 को 14.50 बजे भावनगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग के दोनों दिशाओ में बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और भावनगर पारा स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रैन की बुकिंग आज 28 दिसंबर से चालु हो जाएगी।
ट्रेन नंबर 09041/09042- बांद्रा टर्मिनस-उज्जैन विंटर स्पेशल (2 ट्रिप)
ट्रेन नंबर 09041 मुंबई के बांद्रा टर्मिनस-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 27 दिसंबर, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09042 उज्जैन-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023 को 15.25 बजे उज्जैन से रवाना होगी और अगले दिन 05.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग के दोनों दिशाओ में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद और रतलाम पारा स्टेशन पर ठहराव करेगी।