×

भारत गौरव ट्रेन की दूसरे ट्रिप का परिचालन आज से

तीर्थस्थल के दर्शन करवाने के लिए विशेष रूप से इस का संचालन किया जा रहा है
 

उदयपुर, 20 फरवरी। देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थस्थल के दर्शन करवाने के लिए विशेष रूप से भारत गौरव ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को उदयपुर से इस ट्रेन की दूसरी ट्रिप है। इस ट्रेन में कुल 780 यात्री रहेंगे। वहीं देवस्थान विभाग की ओर से 25 अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

यह राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से दोपहर 1 बजे रवाना होगी। इससे उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुल 550 यात्री तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। यह ट्रेन आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन कराएगी। ट्रेन चंदेरिया होते हुए कोटा जाएगी। कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन से भी कोटा संभाग के 230 यात्री सवार होंगे।

यह 22 फरवरी को सुबह 7:15 बजे तिरुपति बालाजी के नजदीक रेनीगुंटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां पूरे दिन ठहराव के बाद रात 12:30 बजे वापस रवाना होकर 25 फरवरी को रात 9 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इससे पहले 14 फरवरी को ट्रेन की पहली ट्रिप अयोध्या, हरिद्वार और ऋषिकेश गई थी जो 19 फरवरी को रात 9:30 बजे वापस लौटी थी।