×

जल्द ही उदयपुर से बुलेट ट्रैन की सर्वे शुरू

उदयपुर भी अब जल्द ही महानगरों की सूची में नजर आएगा

 

अहमदाबाद - दिल्ली  का रूट राजस्थान के उदयपुर-जयपुर से होकर गुजरेगा । दिल्ली से अहमदाबाद वाले इस कॉरिडोर पर बुलेट ट्रैन की रफ़्तार  300 किलोमीटर की होगी ।  

उदयपुर यूँ तो अपने आप में अपनी खूबसूरती झीलों और विशेषताओं के लिए विश्व विख्यात है । उदयपुर भी अब विकास की तरफ बढ़ रहा है । आपकी उत्सुकता और जानकारी को बढ़ाने के लिए बता दें कि उदयपुर में अब बुलेट ट्रैन चलाने का कार्य व सर्वे जल्द शुरू होगी । 

नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड दिल्ली के  सोशल डेवलप्मेंट एवं सयुंक्त सचिव अनिल शर्मा और रेल पथ सर्वेक्षण उप महाप्रबंधक राव प्रदीप कुमार ने डूंगरपुर कलेक्टर सुरेश ओला से बातचीत की है । 

बताया जा रहा है की देश के विभिन्न महानगरों को जोड़ने के लिए हाई स्पीड और सेमी  स्पीड ट्रेनों के संचालक के लिए छह कॉरिडोर चिन्हित किये गए है । हाई स्पीड कॉरिडोर के चलने वाली बुलेट ट्रैन के मुंबई - अहमदाबाद रूट के बाद छह नए रूट भी तय किये गए है । जिसके अंतर्गत अहमदाबाद - दिल्ली  का रूट राजस्थान के उदयपुर-जयपुर से होकर गुजरेगा । दिल्ली से अहमदाबाद वाले इस कॉरिडोर पर बुलेट ट्रैन की रफ़्तार  300 किलोमीटर की होगी ।