×

उदयपुर से अयोध्या के लिए शुरू होगी बस

राजस्थान के इन 7 संभाग मुख्यालयों से अब सीधे पहुंचे अयोध्या

 

उदयपुर, 23 जनवरी 2024। राजस्थान के वांशिदे अब प्रदेश के सात संभाग मुख्यालयों से सीधे रामनगरी अयोध्या पहुंच सकेंगे। इसके लिए उदयपुर समेत जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभाग मुख्यालय से रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी। 

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर प्रदेश के सीएम भजनलाल ने इसका ऐलान किया है। सात संभाग मुख्यालयों से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होने से राजस्थान के राम भक्तों को रामनगरी तक पहुंचने में आसानी होगी। इसमें 1 फरवरी 2024 से बसो का संचालन शुरू करने की योजना है।

सात संभागों को बसों का आवंटन होना बाकी है

उदयपुर से अयोध्या के लिए 1 बस का संचालन होगा। इसमें अभी प्रदेशभर के सात संभागों को बसों का आवंटन होना बाकी है। आगार प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि अयोध्या तक बस का संचालन शुरू करने के लिए रूट तय किया जा रहा है। इस रूट में ज्यादा एरिया को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। जिससे ज्यादा यात्री अयोध्या में दर्शन करने जा सकेंगे।