{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर एयरपोर्ट पर देश का पहला चिल्ड्रन पार्क विकसित 

6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो के खेलकूद के लिए यह सुविधा निःशुल्क रहेगी
 

उदयपुर 8 जनवरी 2025। झीलों की नगरी एवं पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो के लिए "बाल चौपाल" नामक देश का पहला चिल्ड्रन पार्क विकसित किया गया है।  

महाराणा प्रताप हवाई अड्डे के निदेशक योगेश नगाइच ने बताया कि 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो के खेलकूद के लिए यह सुविधा निःशुल्क रहेगी। अपनी तरह का यह बाल चौपाल विकसित करने वाला देश का यह पहला एयरपोर्ट है।  इसका उद्घाटन भारतीय विमानन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया। 

बाल चौपाल चिल्ड्रन पार्क में बच्चो के खेल कूद के लिए स्लाइड, बास्केट बॉल, भिन्न भिन्न रंगो की बॉल, मुलायम सोफे और कई तरह के खिलौनो से सजाये गए है।