चित्तौड़गढ़ (असारवा) अहमदाबाद वाया उदयपुर मेमू ट्रेन अगले माह चलने की उम्मीद
जयपुर असारवा के शुभारम्भ के अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने जताई उम्मीद
Mar 2, 2023, 21:21 IST
उदयपुर 2 मार्च 2023। उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ पर इस सप्ताह तीन नई ट्रेन मिलने के बाद अब एक और ट्रेन मिलने की उम्मीद है। इस मार्ग पर एक माह के भीतर ही चित्तौड़गढ़ (असारवा) अहमदाबाद वाया उदयपुर मेमू ट्रेन मिलने की उम्मीद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने जताई है।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज उदयपुर सिटी स्टेशन पर गाडी संख्या 12981/12982, जयपुर-असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में इसी माह के आखिर में या अगले माह की शुरुआत में चित्तौड़गढ़ (असारवा) अहमदाबाद वाया उदयपुर मेमू ट्रेन मिलने की बात कही।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बताया की इस ट्रेन के चलने से न सिर्फ चित्तौड़गढ़ बल्कि उदयपुर डूंगरपुर और इस क्षेत्र के ग्रामीणों को अहमदाबाद जाने के लिए अधिक सुविधा मिल सकेंगी।