सोमवार से पर्यटकों के लिये पुनः खुलेगा सिटी पेलेस म्यूजियम
समस्त सावधानियों के साथ खुलेगा सिटी पैलेस म्यूजियम , उदयपुर
उदयपुर, 28 जून 2020। उदयपुर आने वाले पर्यटकों के लिए सिटी पेलेस म्यूजियम, उदयपुर सोमवार दिनांक 29 जून से पुनः खोला जा रहा है।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के संग्रहालयों को पुनः खोलने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सिटी पेलेस म्यूजियम, उदयपुर पर्यटकों के लिए सोमवार दिनांक 29 जून से पुनः खोला जा रहा है।
सिटी पेलेस म्यूजियम उदयपुर को पर्यटकों के लिये खोले जाने पर नियमित रोजाना म्यूजियम खुलने से पूर्व एवं पश्चात् तथा दोपहर के अन्तराल में उचित साफ-सफाई की जाएगी। पर्यटकों, गाइड एवं स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही हाथों को सैनेटाइज करने-करवाने का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
म्यूजियम प्रवेश पर सभी के लिए मास्क की अनिवार्यता तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी सभी सावधानियों का पालन किया जाएगा। सिटी पेलेस म्यूजियम के गाइड्स के लिए भी अलग से समस्त सावधानियों के दिशा-निर्देश जारी किये गये है।