×

उदयपुर से चलने वाली 6 ट्रेनों के कोच बढ़े

इन ट्रेनों में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच के साथ-साथ सेकेंड क्लास स्लीपर कोच भी अस्थायी रुप से जोड़े जा रहे है

 

उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला, खजुराहो, कामाख्या, जलपाईगुड़ी, शालीमार और जयपुर के लिए चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे 

कोरोना महामारी के बाद ट्रेनों में बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर से विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी कोच जोड़ने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच के साथ-साथ सेकेंड क्लास स्लीपर कोच भी अस्थायी रुप से जोड़े जा रहे है।

उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला, खजुराहो, कामाख्या, जलपाईगुड़ी, शालीमार और जयपुर के लिए चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 

उदयपुर से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों के कोच बढ़े

उदयपुर-------------दिल्ली सराय रोहिल्ला -------------- 31 दिसंबर तक

उदयपुर-------------खजुराहो -------------------------------1 जनवरी तक

उदयपुर-------------कामाख्या------------------------------27 दिसंबर तक

उदयपुर-------------जलपाईगुड़ी----------------------------11 दिसंबर को

उदयपुर--------------शालीमार------------------------------25 दिसंबर तक 

उदयपुर--------------जयपुर---------------------------------31 दिसंबर तक