×

31 अक्टूबर से उदयपुर-जयपुर के लिए शाम को होगी डेली फ्लाइट शुरु 

उदयपुर एयरपोर्ट से अब रोज़ 3000 यात्री कर रहे हवाई सफर 

 

स्पाइस जेट ने भी उदयपुर से कोलकाता के लिए नई फ्लाइट शुरु होने की घोषणा

उदयपुर में अब टूरिस्ट सीजन शुरु हो गया है।  नवम्बर से फरवरी के बीच उदयपुर में पीक टूरिस्ट सीजन होता है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए कई फ्लाइट्स का संचालन शुुरु हो रहा है। 31 अक्टूबर से उदयपुर से जयपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की डेली फ्लाइट शुरु होने जा रही है। जो शाम 5:10 (17:10) बजे रवाना होकर शाम 6:20 (18:20) बजे जयपुर पहुंचाएगी और जयपुर से शाम 6:50 (18:50) बजे उड़ान भरकर शाम 7:55 (19:55) उदयपुर लैंड करेगी। 

एयरपोर्ट ऑथोरिटी और विभिन्न व्यापार संघ लंबे समय से यह मांग कर रहे थे। अभी उदयपुर से गोवा जाने वाले पर्यटकों को अहमदाबाद से गोवा की फ्लाइट लेनी पड़ती है। गोवा की सीधी फ्लाइट नहीं मिलने से उदयपुर को मलाल तो है, लेकिन फायदा भी है। क्योकि अब जयपुर के लिए सुबह-शाम फ्लाइट मिलेगी। अभी फिलहाल जयपुर से रोज सुबह 8:00 बजे की फ्लाइट सुबह 8.45 बजे उदयपुर पहुंचा रही है और उदयपुर से सुबह 9.05 बजे जाने वाली फ्लाइट सुबह 9.45 बजे जयपुर पहुंचाती है। अब तक उदयपुर-जयपुर के बीच यही एकमात्र फ्लाइट होने के कारण सुबह फ्लाइट से उदयपुर आने या जयपुर जाने वाले यात्री शाम को वापसी नहीं कर पा रहे थे।

कहां से कितनी फ्लाइट्स

जयपुर के लिए शाम को उड़ान शुरू होने के साथ उदयपुर से जयपुर के लिए रोज 2, मुंबई के लिए सर्वाधिक 4, दिल्ली के लिए 3, चेन्नई 1, बेंगलुरू 1, अहमदाबाद 1 और सूरत के लिए 1 सहित 13 फ्लाइट उड़ान भरेंगी। अब भोपाल और औरंगाबाद फ्लाइट का और इंतजार है। इधर, स्पाइस जेट ने भी उदयपुर से कोलकाता के लिए नई फ्लाइट शुरु होने की घोषणा की है यह रोज़ाना शाम 6:45 (18:45) बजे रवाना होकर रात 9:15 (21:15) बजे कोलकाता पहुंचाएगी। फ्लाइट कब शुरु होगी इसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।