दिल्ली कश्मीर वंदे भारत जनवरी 2025 तक शुरू होने की संभावना
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) के माध्यम से कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन जनवरी 2025 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया संभावित है। इसके बाद दिल्ली से सीधा श्रीनगर तक बिना रुकावट के सीधी रेल यात्रा की जा सकेगी।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “दिल्ली से कश्मीर के लिए ट्रेन जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी” इस सेवा की शुरुआत हाई-स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से होने की उम्मीद है, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी को क्रांतिकारी रूप से बदल देगी।"
दिल्ली से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर तक 800 किलोमीटर की यात्रा को 13 घंटे से कम समय में पूरी होने की संभावना है। हालाँकि इसकी समय सारिणी और ठहराव अभी तय नहीं है। लेकिन माना जा रहा है की दिल्ली से श्रीनगर के रूट के प्रमुख स्टॉप में अंबाला कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा शामिल रहेंगे।
दिल्ली श्रीनगर वंदे भारत में तीन कैटेगरी होंगी- एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, और एसी 3 टियर जिनके किराया ₹2,000 से ₹3,000 के बीच हो सकता यही।
आपको बता दे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट एक चुनौतीपूर्ण इंजीनियरिंग का कारनामा है। इसमें अत्याधुनिक पुल और सुरंगें शामिल हैं जो कठिन रास्तों से गुजरती है। इस रुट से पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और निवासियों के लिए यात्रा की सुविधा में भी सुधार होगा। इस रॉट पर 255 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही चालू हो चुका है, जबकि कटरा से रियासी के बीच का 17 किलोमीटर का हिस्सा दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है।