मुंबई से उदयपुर नई ट्रेन, गुजरात मेल और लोकशक्ति एक्सप्रेस को उदयपुर तक एक्सटेंशन की मांग
सांसद की मांगों पर रेल मंत्री ने भी निदेशालय को जांच के निर्देश दिए

उदयपुर 25 मार्च 2025। उदयपुर लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर बताया कि दादर (पश्चिम) स्टेशन जो पूरे मुम्बई के केन्द्र बिन्दु पर स्थापित है, वहां से चित्तौड़गढ़ वाया उदयपुर नई ट्रेन चलाने की मांग की है जिससे मुम्बई में बसे राजस्थानी प्रवासियों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
सांसद रावत ने गुजरात मेल ट्रेन संख्या 12901 (दादर से अहमदाबाद) को अहमदाबाद के आगे उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़ तक विस्तार करने की भी मांग की है, क्योकि यह ट्रेन 17 घन्टे से अधिक समय तक अहमदाबाद स्टेशन पर खड़ी रहती है।
सांसद मन्नालाल रावत ने लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22927 (बांदा टर्मिनस से अहमदाबाद) को अहमदाबाद के आगे उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़ तक विस्तार करने का सुझाव दिया है। यह ट्रेन भी 16 घन्टे से अधिक समय तक अहमदाबाद स्टेशन पर खड़ी रहती है।
इसके अलावा सांसद मन्नालाल रावत ने उदयपुर असारवा ट्रेन संख्या 20987/20988 में यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कोच (जनरल कोच, स्लीपर क्लास कोच एवं 3 टीयर एसी कोच) लगाये जाने का भी सुझाव दिया है। साथ ही उदयपुर से अहमहदाबाद प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को उदयपुर से सूरत तक बढाने का आग्रह किया है।