अजमेर सियालदह, लोकशक्ति एक्सप्रेस और गुजरात मेल को उदयपुर तक विस्तार देने की मांग
सांसद डॉ रावत की जनसुनवाई में 80 से ज्यादा मुद्दे आए
उदयपुर 30 जून 2025 । सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने सोमवार को जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में जन सुनवाई की जिसमें 80 से ज्यादा संगठनात्मक और व्यक्तिगत परिवेदना आई।
जन सुनवाई में उदयपुर के सुरेश कुमार जैन ने सांसद को ज्ञापन देकर 12987-12988 ट्रेन अजमेर-सियालदह- अजमेर (वाया-पारसनाथ) जो देर रात 1.40 बजे अजमेर आती है और वापस दूसरे दिन 12.50 बजे, दोपहर में कोलकाता के लिए प्रस्थान करती है। ट्रेन प्रतिदिन अजमेर स्टेशन पर 11 घंटे खड़ी रहती है इसे उदयपुर तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे उदयपुर की जनता के साथ, क्षेत्र के हज़ारों जैन धर्मावलंबियों को भी तीर्थ यात्रा में सहयोग मिलेगा।
इसी तरह 22927-22928 ट्रेन लोक-शक्ति एक्सप्रेस यह प्रतिदिन मुंबई- अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलती है। सुबह 04.20 बजे अहमदाबाद पहुंचती है, शाम को 20.45 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करती है, यानी यह लगभग 16 घंटे से ज्यादा अहमदाबाद में खड़ी रहती है। इसको उदयपुर तक विस्तार करने से संपूर्ण मेवाड बागड़ की जनता को लाभ मिलेगा।
12901-12902 ट्रेनः गुजरात मेल एक्सप्रेस यह प्रतिदिन मुंबई अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलती है। सुबह 05.50 बजे अहमदाबाद पहुंचती है, शाम को 22.50 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करती है, यानी यह लगभग 17 घंटे अहमदाबाद में खड़ी रहती है। इसको उदयपुर तक विस्तार करने से जो इस एरिया के अनेक जन मुंबई में कारोवार करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा।