राजसमंद से मुंबई तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की भेंट
नई दिल्ली/राजसमंद 11 जून 2025। राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड की नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट हुई। इस दौरान संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री से राजसमंद से मुंबई तक नई रेल सेवा शुरू करने, साथ ही नाथद्वारा, डेगाना, गोटन, मेड़ता सिटी, रेण आदि रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
सांसद ने इसके अतिरिक्त राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के गोटन रेलवे स्टेशन पर साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से आभार भी व्यक्त किया।
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने बताया की केंद्रीय रेल मंत्री ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया और शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।