मेवाड़ से सूरत वाया अहमदाबाद वंदे भारत चलाने की मांग
चित्तौड़गढ़ सांसद जोशी ने लोकसभा में उदयपुर कोटा रेललाइन के दोहरीकरण की भी मांग की
Updated: Feb 12, 2025, 12:09 IST
उदयपुर 12 फ़रवरी 2025। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मांग रखी की मेवाड़ से सूरत वाया अहमदाबाद वंदे भारत चलाई जाए वहीँ उदयपुर कोटा रेल लाइन के दोहरीकरण की भी मांग रखी।
चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी ने लोकसभा में मांग रखी की मेवाड़ क्षेत्र की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर मेवाड़ से सूरत के लिए वाया अहमदाबाद एक वंदे भारत ट्रेन संचालित की जाए।
वहीँ उन्होंने उदयपुर से चंदेरिया होते हुए कोटा तक रेल लाइन का कार्य यदि स्वीकृत हो जाये तो क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे। इस लाइन के दोहरीकरण से विभिन्न स्टेशनो पर क्रॉसिंग के लिए यात्री गाड़ियों और मालगाड़ियों के इंतज़ार में व्यतीत होने वाला समय तो बचेगा ही साथ ही इस रुट पर नयी ट्रेनों का संचालन भी संभव हो सकेगा।