उदयपुर से 8 शहरों के लिए 26 फ्लाइट्स, कोलकाता के लिए मिली डायरेक्ट फ्लाइट
उदयपुर से सभी महानगरों के लिए कनेक्टिविटी
Oct 25, 2021, 17:43 IST
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 9 फ्लाइटस
ये खबर यात्रियों और एविएशन इंडस्ट्रियलिस्ट को सुकून देने वाली है। लेकसिटी के तार अब हर कोने से जुड़ने वाले है। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर 31 अक्टूबर से विंटर शिड्यूल लागू किया जा रहा है। पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से कोरोना महामारी ने एविएशन इंडस्ट्री की जैसे कमर तोड़ी हुई है। लेकिन इस बार दिवाली पर फ्लाइट्स में जबरदस्त रौनक लौटने वाली है।
इसकी झलक अभी से दिखने लगी है। विंटर शेड्यूल में स्पाइसजेट और इंडिगो की दो सीधी फ्लाइट्स तय की गई हैं। आपको बता दे कि सबसे ज्यादा फ्लाइट्स दिल्ली के लिए है।
कहां के लिए कितनी फ्लाइट्स
दिल्ली के लिए 9 फ्लाइट्स, मुम्बई के लिए 6, जयपुर के लिए 4, कोलकाता के लिए 2, बैंगलुरू के लिए 2, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लिए 1-1 फ्लाइट तय की गई हैं।