×

Eco Destination Tour: ग्रेनाइट की पहाड़ियों पर नजर आए तेंदुए

अगला ईको डेस्टिनेशन टूर फुलवारी की नाल सैंक्चुअरी को दिनाक 28-7-2024 का रखा गया हैं
 

उदयपुर 22 जुलाई 2024। वन विभाग द्वारा चलाई गई ईको डेस्टिनेशन टूर के पहले टूर में उदयपुर वासियों को रणकपुर और जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व की सैर करवाई गई। 

उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया की 2024-2025 के इस साल के पहले ईको डेस्टिनेशन टूर में 32 उदयपुर वासियों ने भाग लिया। सुबह 7:30 बजे मुख्य वन संरक्षक एस आर वेंकटेश्वर मूर्थी ने हरी झंडी दिखा उदयपुर वासियों को विदा किया। 

शहर वासी उदयपुर से रणकपुर व  रणकपुर से पाली जिले स्थित जवाई बांध पहुंचे। जवाई बांध के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने के बाद दल को जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन की लेपर्ड सफारी करवाई गई, जहा दल को 1 मादा व 1 बच्चा तेंदुए नजर आए। ग्रेनाइट की ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर सफारी गाड़ी मानो हाईवे पर चलती नजर आई। तेंदुओं की अठखेलियों के रोमांचक पलो और जवाई बांध के अदभुद नजारों को अपने अंतर्मन में समेटे दल उदयपुर लोट आया। 

उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया अगला ईको डेस्टिनेशन टूर फुलवारी की नाल सैंक्चुअरी को दिनाक 28-7-2024 का रखा गया हैं।