×

नए साल में चल सकती है उदयपुर असारवा मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन

उदयपुर डूँगरपुर रेलवे लाइन विद्युतीकरण का CRS निरिक्षण

 

उदयपुर 26 दिसंबर 2023। कल सोमवार को उदयपुर डूंगरपुर रेलवे लाइन विद्युतीकरण का काकरी पूरा होने पर सीआरएस (CRS) निरिक्षण पूरा हुआ। नए  विद्युतीकरण कार्य का निरिक्षण हेतु सीआरएस आरके शर्मा की टीम असारवा जयपुर एक्सप्रेस में सुबह 10 बजे डूंगरपुर पहुंच कर डूंगरपुर से उदयपुर के बीच निरिक्षण किया। निरिक्षण के बाद सीआरएस आरके शर्मा ने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियो से चर्चा की। 

आपको बता दे की उदयपुर से डूंगरपुर 100 किलीमीटर तक विद्युतीकरण पूरा हो चुका है लेकिन डूंगरपुर से असारवा 190 किलोमीटर तक विद्युतीकरण का काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है की डूंगरपुर से असारवा के बीच विद्युतीकरण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। उदयपुर से असारवा 299 किलोमीटर तक के मार्ग पर 2024 तक विद्युतिकरण का कार्य पूरा कर इस रुट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने के लक्ष्य रखा गया है।