मील क पत्थर: खेमली कॉनकोर डिपो से पहली एक्सपोर्ट ट्रेन का शुभारंभ
उदयपुर से सीधे निर्यात कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, जिससे मेवाड़ क्षेत्र के उद्योगों को निर्बाध और कुशल लॉजिस्टिक्स समाधानों से लाभ होगा।

उदयपुर, मार्च 3: मेर्सक (Maersk) शिपिंग लाइन के सहयोग से डायरेक्ट पोर्ट एंट्री (DPE) अभियान के तहत खेम कॉनकॉर डिपो से MDCC (मूंदड़ा पोर्ट) तक पहली एक्सपोर्ट ट्रेन को आज सफलतापूर्वक रवाना किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी. सी. एस. चौधरी के अनुसार इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजू भूतड़ा, उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण सचिव राहुल जैन (IAS), सीनियर DOM अजमेर जितेंद्र मीना, सीनियर DSTE अजमेर राम अवतार मीना, सीनियर DEN संदीप सहित उद्योग जगत के भरत राठौर (Maersk शिपिंग लाइन), गगन दीप सिंह (Max शिपिंग लाइन), और मेवाड़ पॉलीटेक्स ग्रुप, कुमार आर्क टेक प्राइवेट लिमिटेड, वेदांता ग्रुप और अन्य प्रमुख औद्योगिक हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
यह मील का पत्थर उदयपुर से सीधे निर्यात कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, जिससे मेवाड़ क्षेत्र के उद्योगों को निर्बाध और कुशल लॉजिस्टिक्स समाधानों से लाभ होगा। इससे निरंतर विकास और मजबूत व्यापार की उम्मीद है।
यह कार्यक्रम महाप्रबंधक एवं KKU क्लस्टर प्रमुख विजय सिंह तथा खेमली के टर्मिनल प्रबंधक सरवण कुमार की नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।