राजस्थान रोडवेज ने सायरा से सूरत के लिए एक्सप्रेस बस शुरू की
सायरा से शाम 4:30 बजे रवाना होकर सुबह 5 बजे सूरत पहुंचेगी
उदयपुर 19 अक्टूबर 2024। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने ज़िले से सायरा से गुजरात के सूरत शहर के लिए एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की है। इस रुट पर पूर्व में स्लीपर बस चलती थी लेकिन रेवेन्यू पूरा नहीं मिलने पर उसे बंद कर दिया गया था।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के उदयपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया की सायरा से सूरत की बस शुरू की गई है। इस रुट पर रोडवेज की नयी तीन बसें लगाईं गई गई है।
सायरा-सूरत-सायरा बस की समय सारिणी
सायरा से प्रतिदिन शाम 4:30 (16:30) बजे रवाना होकर शाम 6:30 (18:30) उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर में आधे घंटे के ठहराव के बाद शाम 7:00 (19:00) बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5:00 बजे सूरत पहुंचेगी।
इसी प्रकार सूरत से प्रतिदिन शाम 4:30 (16:30) बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 4:30 उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर में आधे घंटे के ठहराव के बाद सुबह 5:00 बजे रवाना होकर 7:00 बजे सायरा पहुंचेगी।
इतना देना होगा किराया
सायरा से सूरत तक के लिए और सूरत से सायरा तक के लिए पुरुषो को 460 रूपये तथा महिलाओ को 373 रूपये देने होंगे। वहीँ उदयपुर से सूरत तक के लिए और सूरत से उदयपुर तक के लिए पुरुषो को 394 रूपये तथा महिलाओ को 338 रूपये देने होंगे।