असारवा-डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेल सेवा का चित्तौड़गढ़ तक विस्तार
4 जुलाई 2023 से नियमित रेल सेवा के रूप में होगी संचालित
उदयपुर 1 जुलाई 2023 । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु असारवा-डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेल सेवा का चित्तौड़गढ़ तक विस्तार किया जा रहा है। यह स्पेशल रेल सेवा दिनांक 4 जुलाई 2023 से नियमित रेल सेवा के रूप में संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09543 दिनांक 4 जुलाई 2023 से नियमित गाड़ी संख्या 79403, असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमू रेल सेवा असारवा से प्रतिदिन 10.05 बजे रवाना होकर 20.05 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09544 दिनांक 4 जुलाई 2023 से नियमित गाड़ी संख्या 79404, चित्तौड़गढ़-असारवा डेमू रेल सेवा चित्तौड़गढ़ से प्रतिदिन 09.15 बजे रवाना होकर 19.10 बजे असारवा पहुंचेगी।
रेल सेवा के असारवा-हिम्मतनगर के मध्य ठहराव व समय सारणी यथावत रहेगी।
यह नियमित डेमू रेल सेवा हिम्मतनगर से चित्तौड़गढ़ के मध्य वनताडा, रायगढ़ रोड, सुनक, श्यामलजी रोड, लुहाड़िया, जगाबोर, बिछीवाड़ा, श्री भवनाथ, शालाशाह, डूंगरपुर, कोटाना, रिखभदेव रोड, कुंडलगढ़, सेमारी, सुर खंडकाखेडा, जयसमंद रोड, पाडला, जावर, खारवाचांदा, उमरडा, उदयपुर सिटी, राणाप्रताप नगर, मावली जं, फतेहनगर, भूपालसागर, कपासन, पांडोली, नेतावल, घोसुंडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस डेमू रेल सेवा में 10 डेमू डिब्बे में 2 पावर कार सहित कुल 12 डिब्बे होंगे