उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक की संचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की सुविधा हेतु त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
Nov 27, 2020, 21:01 IST
उदयपुर सिटी से दिनांक 05.12.20 से 26.12.20 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 07.12.20 से 28.12.20 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है।
उदयपुर 27 नवंबर 2020। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में उदयपुर सिटी से दिनांक 05.12.20 से 26.12.20 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 07.12.20 से 28.12.20 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया की विस्तृत समय-सारणी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।