हज यात्रियों के पहले जत्थे की उदयपुर से रवानगी शुरू
Hajj Yatra 2024
May 20, 2024, 12:31 IST
उदयपुर 20 मई 2024 । हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की ओर से हज़ पर जाने वाले हज यात्री के लिए राजस्थान स्टेट हज कमेटी द्वारा इस वर्ष हज पर जाने वाले हाजियो के पहले जत्थे की उदयपुर से रवानगी शरू हुई।
यहाँ से हज यात्री राजस्थान हज़ कमेटी जयपुर स्थित हज हॉउस कर्बला मे अपनी रिपोटिंग करेंगे, वहा से अपने पासपोर्ट, वीजा, टिकिट, आई कार्ड आदि प्राप्त कर एयर पोर्ट पहुंच कर 23, 25, 27 मई को जयपुर से मदीना की फ्लाइट से मदीना पहुंच कर रोजाए रसूल पर हाज़री देंगे।
रवानगी से पूर्व हाजियो ने मस्तान बाबा दरगाह पर हाज़री दी जहाँ पर सामूहिक दुआ की गई जिसमे अपने परिवार, रिश्तेदार, एवं मुल्क मे अमन चैन की दुआ की गई। इस मोके पर उदयपुर हज़ कमेटी के मेंबर मोज़ूद रहे, हज ट्रेनर उदयपुर जिला हज सयोजक मोहम्मद अयूब डायर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।