×

उदयपुर से निःशुल्क मोक्ष कलश स्पेशल की पहली बस रवाना

राजस्थान-हरिद्वार राजस्थान मोक्ष कलश स्पेशल रोड़वेज बसों का निःशुल्क संचालन उदयपुर से प्रारम्भ कर दिया गया है।
 
 कुल 15 मोक्ष कलशों के साथ 29 यात्रियों ने प्रस्थान किया।

उदयपुर, 29 मई 2020। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरुप राजस्थान-हरिद्वार राजस्थान मोक्ष कलश स्पेशल रोड़वेज बसों का निःशुल्क संचालन उदयपुर से प्रारम्भ कर दिया गया है। शुक्रवार को पहली बस रवाना हुई, जिसमें कुल 15 मोक्ष कलशों के साथ 29 यात्रियों ने प्रस्थान किया। इस अवसर पर विधि विधान अनुरुप सभी मोक्षकलश की पूजाविधि एवं पुष्प अर्पण कर तथा रोड़वेज कार्मिको द्वारा प्रार्थना सभा के आयोजन पश्चात बस को रवाना किया गया।

उदयपुर बस डिपो के मुख्य प्रबन्धक महेश उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में मोक्ष कलश स्पेशल रोड़वेज बसों का संचालन की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत रजिस्टर्ड हुये आवेदको में से 1 मार्च 2020 के पश्चात् मृत्यु उपरान्त 28 मई तक के आवेदकों की प्रतिक्षासूची के अनुरुप राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने आज मेवाड़ की पहली मोक्ष कलश स्पेशल बस उदयपुर आगार को आवंटित की।

मुख्य प्रबन्धक उपाध्याय ने वाहन चालक उम्मेद सिंह व अजित सिंह एवं परिचालक मुकेश पुर्बिया एवं यात्री परिजनों का माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक संचालन नरेन्द्र टांक, विशाल सिंह सिसोदिया, लाभचन्द, विक्रम सिंह, अरविन्द सिंह आदि उपस्थित थे। मोक्ष कलश के पंजीयन का कार्य डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन एवं डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरएसआरटीसीऑनलाइन डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर किया जा रहा है। इस निःशुल्क यात्रा में एक मोक्ष कलश के साथ दो परिजनों को भेजा जा रहा है।