अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली फ्लाइट को उदयपुर डाइवर्ट किया
जयपुर एयरपोर्ट पर धुंध और कोहरे की वजह हवाई यातायात पर असर

उदयपुर 18 जनवरी 2025 । प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोहरे और धुंध का असर हवाई यातायात पर पड़ता दिखाई दे रहा है। जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर विज़िब्लिटी 100 मीटर से भी कम होने से अहमदाबाद से जयपुर वाली फ्लाइट को उदयपुर एयरपोर्ट डाइवर्ट किया गया।
दरअसल इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट न. 6 E 7114 प्रतिदिन सुबह 8 बजे अपने निर्धारित समय पर जयपुर में आगमन करती है। लेकिन आज अहमदाबाद से फ्लाइट आधे घंटे लेट थी। जब सुबह 8:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने पहुंची तो कोहरे और धुंध के कारण फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई। ख़राब मौसम की वजह से लगभग 1 घंटे तक जयपुर के आसमान में होल्ड रखा लेकिन अंततः जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर विज़िब्लिटी में सुधार न होने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ने फ्लाइट को उदयपुर डाइवर्ट किया गया।
इसी प्रकार जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट न. 6 E 7274 भी अपनी निर्धारित समय पर लैंड नहीं हो पाई। वहीँ जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट सुबह 8:20 बजे बजाय 10:00 बजे रवाना हो पाई। जबकि एयर इंडिया की मुंबई जाने वाली फ्लाइट 9:25 बजे की बजाय लगभग 11 बजे रवाना हो पाई।
Source: Bhaskar.com